हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता: महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग हिमालयन क्लब ने जीता खिताब

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग का खिताब हिमालयन क्लब के नाम रहा है. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुंदरनगर शहर के प्रमुख व्यावसायी व समाजसेवी किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया.

25th district level handball competition won by women in MLSM College Sundernagar
फोटो.

By

Published : Feb 21, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:38 PM IST

सुंदरनगर : 25वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग का खिताब हिमालयन क्लब के नाम रहा है. एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में महिला वर्ग में आयोजित फाइनल मैच में बलद्वाड़ा कॉलेज ने एमएलएसएम कॉलेज को 3 के मुकाबले 8 गोलों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. वहीं, पुरुष वर्ग में हिमालयन क्लब ने एमएलएसएम क्लब को 20-12 के अंतर से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया.

फाइनल में किया प्रवेश

इससे पहले महिला वर्ग में हुए मुकाबलों में एमएलएसएम कॉलेज ने महादेव क्लब को 7-3 और बलद्वाड़ा कॉलेज ने महादेव क्लब को ही 18-12 और पुरुष वर्ग में हिमालयन क्लब ने एमएलएसएम क्लब को 24-22 और एमएलएसएम क्लब ने महादेव क्ल्ब को 21-15 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम

जानकारी देते हुए मंडी हैंडबॉल संघ के प्रधान दलीप ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मंडी जिला की हैंडबॉल टीम का चयन भी किया गया है, जो बिलासपुर में मार्च माह में 27 से 29 मार्च तक होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.

टीमों को किया सम्मानित

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुंदरनगर शहर के प्रमुख व्यावसायी व समाजसेवी किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर में मिला स्नेह आजीवन याद रहेगाः राज्यपाल

ये भी पढ़ेंःसिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details