मंडी: मंडी के चुनावी रण में अब तक 15 उम्मीदवार उतार चुके हैं. अभी 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जारी रहेगी. ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन छंटनी के बाद नामांकन पत्र वापस लेने व रद्द होने के बाद ही चुनावी मैदान में उतरे उम्मीवारों के चेहरे पूरी तरह से साफ होंगे.
बता दें कि 15 उम्मीदवारों ने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के पास 25 नामांकन पत्र पेश किए है, जिसमें मुख्य दलों के प्रत्याशी के अलावा कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन पत्र शामिल हैं. कई प्रत्याशियों ने एक पर्चा में त्रुटि होने की वजह से दो नामांकन पत्र भरें हैं, क्योंकि एक नामांकन पत्र में त्रुटि होने की वजह से दूसरा पत्र सही होने से उम्मीवार मैदान पर बरकरार रह सकता है.
ये भी पढ़ें:भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट बनने के बाद खुशाल ने किया मोदी का बखान, बताया सैनिकों का हितैषी
कांग्रेस की तरफ मंडी सीट के लिए कवरिंग कैंडिडेट पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी हैं,जबकि भाजपा की तरफ कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कवरिंग कैंडिडेट का पर्चा भरा है. इसके अलावा जोगिंद्रनगर के बृज गोपाल और सुन्दरनगर के जड़ोल गांव से ठाकुर सिंह आजाद ने नामांकन दाखिल किया है. बृज गोपाल रिश्ते में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के बहनोई लगते हैं. वहीं, स्वाभिमान पार्टी के करतार चंद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चंद्रमणि और अम्बेदकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया के राजेंद्र सूर्यवंशी ने भी शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया.