करसोग:उपमंडलकरसोग और साथ लगते ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश (Heavy rain in Karsog) से 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई (Water schemes damaged in Karsog) हैं. जिससे उपमंडल के तहत कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां नगर पंचायत परिधि समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं भारी बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग को भी एक ही दिन में 1.20 करोड़ की चपत लगी है. वहीं शुक्रवार को मौसम खुलते ही जल शक्ति विभाग पेयजल सप्लाई को बहाल करने में जुट गया है.
विभाग का दावा है कि 2 से 3 दिनों में पेयजल योजनाओं को री स्टोर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग की 10 सिंचाई योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. भारी बरसात की वजह से जो बड़ी पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, इसमें कांडा टकरोल, भनेरा पारला, फाननी मतेहल , सनोई , माटल नाटोगी, महसू मकनेरी, देवबडियोगी जस्सल साविंधार आदि प्रमुख है. इन योजनाओं से करसोग के तहत अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है. जिससे अब हजारों की आबादी को भरी बरसात में पेयजल समस्या से जूझ रही है.