हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग: तत्तापानी में एक निजी होटल में करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत - नागरिक चकित्सालय सुन्नी

तत्तापानी में एक निजी होटल में इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर का कार्य करने वाले 23 वर्षीय युवक नगीन चंद गांव दोगरी तहसील निहीरी की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई. यहां होटल के समीप से बिजली की एचटी लाइन गुजर रही है. नगीन चंद वहीं साथ में प्लम्बरिंग का कार्य कर रहा था. इस दौरान युवक ने जैसे ही जीआई पाइप को उठाया तो वह एचटी लाइन से टच हो गयी. जिससे युवक को करंट लग गया. होटल का स्टाफ व अन्य लोग युवक को उपचार के लिए नागरिक चकित्सालय सुन्नी (Civil Hospital Sunni) ले गए. जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

23 year old youth died due to electrocution
तत्तापानी में एक निजी होटल में करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत

By

Published : Jul 19, 2022, 7:26 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तत्तापानी में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तत्तापानी में एक निजी होटल में इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर का कार्य करने वाले 23 वर्षीय युवक नगीन चंद पुत्र जीतराम गांव दोगरी तहसील निहीरी की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई. यहां होटल के समीप से बिजली की एचटी लाइन गुजर रही है. नगीन चंद वहीं साथ में प्लम्बरिंग का कार्य कर रहा था.

इस दौरान युवक ने जैसे ही जीआई पाइप को उठाया तो वह एचटी लाइन से टच हो गयी. जिससे युवक को करंट लग गया और वह झटके के साथ काफी दूर जा गिरा. जिस पर होटल का स्टाफ व अन्य लोग युवक को उपचार के लिए नागरिक चकित्सालय सुन्नी (Civil Hospital Sunni) ले गए. जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार रुपये की राशि जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-Cloudburst in Kinnaur: किन्नौर के शलखर में बादल फटने से हुई तबाही के बाद राहत कार्य जारी

ये भी पढ़ें-Aam Aadmi Party Protest in Mandi: मोदी सरकार के कार्यकाल में जितनी महंगाई बढ़ी है, उतनी 70 सालों में भी नहीं बढ़ीः AAP

ABOUT THE AUTHOR

...view details