सुंदर: मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में एक 22 वर्षीय युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत (youth dies after falling in a ditch) हो गई. मामले में बीएसएल थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाली निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत नाऊड़ी गांव में एक 22 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर जंगल में पशु चराने गया था. इसी दौरान खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बलग पंचायत के नाऊड़ी गांव का 22 वर्षीय तिलक राज पुत्र हुकुम चंद जेसीबी चलाने का कार्य करता था, लेकिन सोमवार शाम घर से कुछ दूरी पर जंगल में पशु चराने चला गया. इसी दौरान वह खाई में गिर गया जैसे ही स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.