हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 परियोजनाएं को मंजूरी, 134 लोगों को मिलेगा रोजगार - mandi news

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मंडी जिला स्तरीय समिति की बैठक में कुल 22 परियोजनाओं को पास कर दिया है. इनकी कुल लागत 4.24 करोड़ और अनुदान राशि 93.31 लाख प्रस्तावित है. इससे 134 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है.

Mukhyamantri Swavalamban Yojana in mandi
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

By

Published : Jul 20, 2020, 7:56 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए मंडी में प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एडीसी मंडी श्रवण मांटा ने की. बैठक में योजना के तहत कुल 30 परियोजनाएं समिति के सामने रखी गई.

समिति ने विचार-विमर्श के बाद कुल 22 परियोजनाओं को पास कर दिया है. इनकी कुल लागत 4.24 करोड़ और अनुदान राशि 93.31 लाख प्रस्तावित है. इससे 134 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है. एडीसी मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि जिन परियोजनाओं को पास किया गया है, इनमें फलोरी कल्चर, म्यूजिकल बैंड, रेस्टोरेन्ट, जिम और पेवर ब्लाक शामिल है.

एडीसी मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके लिए जिला मंडी को चालू वित्त वर्ष के लिए 7.50 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की गई है. इस योजना के तहत हिमाचली युवक-युवतियों जिनकी उम्र 18-45 वर्ष है, उन्हें 60 लाख तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाईयों में प्लांट व मशीनरी के उपकरण पर 40 लाख तक के निवेश पर महिला उद्यमियों के लिए 30 प्रतिशत और अन्य युवा उद्यमियों के लिए 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है.

उन्होंने बताया कि विधवा महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है, उनके लिए 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. इसके अलावा 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक 40 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी उपरोक्त योजना में दिया जाएगा. यह योजना सभी उत्पादन ईकाइयों व 82 सेवा ईकाइयों पर लागू है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें-मंडी जिला के बल्ह में फिल्मी अंदाज में पलटी कार, ऐसे बची चालक की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details