मंडीः स्पेशल ट्रेन के जरिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के 1473 लोग गोवा से ऊना पहुंचे. मंडी जिला के कुल 415 लोग भी इस स्पेशल ट्रेन के जरिए ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां से सभी लोगों को एचआरटीसी की 19 बसों के जरिए मंडी जिला के सरकाघाट में स्थित बतैल के राधास्वामी सत्संग भवन तक लाया गया.
यहां पर स्क्रीनिंग के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जलपान करवाया गया. इसके बाद सभी को घर के नजदीकी क्वारंटीन सेंटर्स तक पहुंचाया गया. वहीं, सत्संग व्यास के बहुत से सेवादारों ने भी बाहर से आने वाले इन सभी लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा. प्रशासन ने सभी से इस दौरान मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी रखने और सफाई का विशेष ध्यान रखने रखने को कहा था.
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एडीएम श्रवण मांटा, सरकाघाट के एसडीएम जफर इकबाल, डीएसपी चंद्रपाल सहित, तहसीलदार दीनानाथ यादव, स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, पुलिस जवान, राजस्व अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी.