हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

21 साल में जिला परिषद सदस्य बने विजय कुमार, विधायक ने जीत की दी बधाई - जोगिंदर नगर न्यूज

जिला मंडी में 21 साल की आयु में जिला परिषद सदस्य बने विजय कुमार की शानदार जीत पर विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में जश्न का माहौल है. विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में पहली बार 21 और 23 साल की आयु के दो युवाओं को जिला परिषद सदस्यों की कमान मिली है.

21 years old Vijay Kumar won became a Zilla Parishad member in Jogindernagar
21 years old Vijay Kumar won became a Zilla Parishad member in Jogindernagar

By

Published : Jan 23, 2021, 7:20 PM IST

जोगिंदर नगरःजिला मंडी में 21 साल की आयु में जिला परिषद सदस्य बने विजय कुमार की शानदार जीत पर विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में जश्न का माहौल है. युवा नेता की जीत के अवसर पर क्षेत्रवासियों सहित विधायक प्रकाश राणा ने शहर में रोड शो निकाल कर मतदाताओं का आभार जताया.

21 साल के विजय कुमार बने जिला परिषद

21 साल विजय कुमार नेर घरवासड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य चुनकर आये हैं. वहीं, ममता वार्ड लांगणा से जीती हैं. विधायक प्रकाश राणा ने जीते हुए दोनों जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह उन्हें पर हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि क्षेत्र में विकास के कार्यों में रफ्तार मिले.

दो युवा जिला परिषद बने

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में पहली बार 21 और 23 साल की आयु के दो युवा जिला परिषद सदस्य की कमान मिली है. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपूर्व CM के घर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगा तांता, धूमल ने सभी को दी जीत की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details