सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के सलापड कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मृतक मनीष कुमार आयु 21 वर्ष पुत्र करतार सिंह निवासी समैला तहसील बलद्वाडा अपने पिता व छोटे भाई के साथ सलापड कॉलोनी के क्वार्टर में रहता था. मृतक के पिता बीबीएमबी सलापड दमकल विभाग में कार्यरत हैं. बुधवार को मृतक के पिता ड्यूटी पर थे और छोटा भाई क्वार्टर से बाजार सामान लेने गया. वापस आने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को फांसी पर लटका पाया जिसके बाद उसने फौरन इसकी सूचना अपने पिता को दी.
सलापड में युवक ने की खुदकुशी
इसके बाद युवक के पिता ने इसकी सूचना सलापड पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सलापड पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सुंदरनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर युवक ने खुदकुशी क्यों की.
ये भी पढ़ें:करसोग: 10वीं की छात्रा को बनाया था हवस का शिकार, कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
ये भी पढ़ें:उदयपुर-तिन्दी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद, पुलिस ने पीठ पर उठा कर मरीजों को दूसरी ओर पहुंचाया