हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुहाग के जोड़े में पत्नी ने दी अंतिम विदाई, 2 साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया

By

Published : Aug 21, 2022, 4:38 PM IST

Naik Amit Kumar Funeral, जोगिंदर नगर के दुल गांव से 27 वर्षीय नायक अमित कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव पहुंचा. 21 पंजाब रेजिमेंट में वह अपनी सेवाएं दे रहे थे और सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात थे. वहां उनके पेट में अचानक दर्द उठा जिसके बाद उनका इलाज किया गया. लेह से उन्हें चंडीगढ़ कमांड अस्पताल भी लाया गया. लेकिन उनकी जान न बच सकी. वहीं, अमित की मौत से उनकी पत्नी और माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है. अमित कुमार की 2 साल की बेटी भी है.

Naik Amit Kumar Funeral
नायक अमित कुमार का अंतिम संस्कार

मंडी:भारतीय सेना के 21 पंजाब रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे जोगिंदर नगर के दुल गांव से 27 वर्षीय नायक अमित कुमार की पार्थिव देह जैसे ही रविवार को उनके घर पहुंची, हर आंख नम हो गई. अमित कुमार की धर्मपत्नी मनीषा सहित माता गौरी व पिता राजेन्द्र का रो-रो कर बुरा हाल है. दो महीने पहले ही छुट्टी आए अमित कुमार सियाचिन में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान अमित कुमार को पेट में दर्द उठा. इलाज के लिए उन्हें लेह अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां उनका ऑपरेशन किया गया. पांच दिन ठीक रहने के बाद फिर से उन्हें दर्द उठा जिसके उपरांत इलाज के लिये उन्हें चंडीगढ़ कमांड अस्पताल लाया गया. जहां उनका फिर से ऑपरेशन हुआ, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा न सके.

नायक अमित कुमार का अंतिम संस्कार

रविवार सुबह सेना के वाहन के माध्यम से सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. पति की अर्थी देख पत्नी मनीषा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस दौरान वह कई बार गश खाकर बेहोश हो गईं. वहीं, परिजनों की आंखों में भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. अमित कुमार की 2 वर्ष की बेटी सेजल अपने पिता को बार-बार आवाज लगाती रही, लेकिन नासमझ बच्ची को क्या मालूम कि उसके सिर से बाप का साया उठ गया है.

मनीषा ने सुहागन के जोड़े में पति अमित कुमार को अंतिम विदाई दी. सेना के जवानों ने अमित कुमार की धर्मपत्नी को तिरंगा दिया और सलामी दी. इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ नायक अमित कुमार का अंतिम संस्कार (Naik Amit Kumar Funeral) किया गया. नायक अमित कुमार को उनके छोटे भी नीशू ने मुखाग्नि दी. बता दें कि अमित कुमार के पिता होशियार सिंह लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर के अंतर्गत बेलदार के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता गौरी गृहिणी हैं, जबकि छोटा भाई पलंबर का काम करता है.

ये भी पढ़ें:अरमानों के साथ बनाया था आशियाना, कुछ ही पलों में हुआ जमींदोज, काशन खड्ड में एक साथ जलीं 7 चिताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details