मंडीः जिला के सुंदरनगर में पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस की एक टीम ने नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो युवको को चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने दोनों युवकों से 92 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए युवक कांगड़ा के रहने वाले हैं. ये दोनों युवक पंजाब रोडवेज की बस में मंडी से चंडीगढ़ जा रहे थे, दोनों आरोपी युवकों की रूटीन चेकिंग के दौरान शक के अधार पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 92 ग्राम चरस बरामद हुई.