मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज में इस बार 2 पंचायत समितियां आस्तित्व में आएंगी. दरअसल पूर्व में पंचायत समिति सिराज का हिस्सा रही बालीचौकी में अब नया ब्लॉक सृजित होने के बाद क्षेत्र की नई पंचायत समिति अस्तित्व में आने वाली है.
बालीचौकी की 20 पंचायतों के अलग होने के बाद पंचायत समिति सिराज स्थित जंजैहली के पुनर्गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और उपमंडल अधिकारी थुनाग ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है. पंचायत समिति के पुनर्गठन के बाद अब उक्त पंचायत समिति के 15 वार्ड बनाना प्रस्तावित है, जिसमें चिऊणी, काकड़ाधार, ढीमकटारू और शिकावरी की पंचायतों में वार्ड बनाना शमिल है.
प्रस्तावित पुनर्गठन में तहसील थुनाग की गुड़ाह पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, जिसे उप तहसील छतरी की बरयोगी पंचायत के साथ जोड़ा गया है. जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति उठाना भी शुरू कर दिया है.