सुंदरनगर/मंडी: नेशनल हाइवे 21 किरतपुर मनाली पर गुरुवार देर शाम को भुवाणा के पास तीखे मोड़ पर आल्टो कार की टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस से मिली के अनुसार एनएच 21 पर भुवाणा पुल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार देर शाम को सलापड़ की ओर से सुंदरनगर की तरफ जा रही एक आल्टो कार एचपी 31 8019 तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सुंदरनगर की ओर से सलापड़ की तरफ जा रहे टेंपो एचपी 66 ए 0613 को फ्रंट कंडक्टर साइड से टक्कर मार दी.
हादसे के बाद टेंपो चालक व अन्य राहगीरों द्वारा कार सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए सुंदरनगर हॉस्पिटल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल कार सवार हेमराज पुत्र संतराम गांव व डाकघर जडोल को मंडी हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन मंडी से भी घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे देर रात आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
कार में सवार दुसरे व्यक्ति की पहचान ज्ञानचंद कश्यप पुत्र देवकी चंद कश्यप गांव थलगधार डाकघर चुरड़, सुंदरनगर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची सलापड़ पुलिस के मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार व अन्य ने छानबीन शुरू करते हुए टेंपों चालक के बयान दर्ज किये और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से साइड हटाया गया.