हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI: मंडी के डडौर में 19 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, मौत - girl commits suicide in Dadour

मंडी के बल्ह उपमंडल के डडौर में गुरुवार को एक 19 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले में (girl commits suicide in Dadour) गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

19 year old girl commits suicide in Dadour
मंडी के डडौर में 19 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा

By

Published : Mar 17, 2022, 8:12 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के डडौर में गुरुवार को एक 19 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी है. वहीं, बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय 19 वर्षीय युवती आरती देवी अपने घर पर अकेली थी उसकी मां मीरा देवी अपने मायके राजगढ़ गई हुई थी. युवती के दो छोटे भाई के बाहर होली खेलने के लिए गए हुए थे.

होली खेल कर जब वह वापस घर पहुंचे तो वहां पर (girl commits suicide in mandi) आरती पंखे से दुपट्टा बांध झूल रही थी. दोनों भाइयों ने दुपट्टे को खोलकर उसे नीचे उतारा आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन उस समय तक युवती की मौत हो चुकी थी. वहीं, स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा बल्ह पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौका पर पहुंच शव को अपने कब्जे में जांच शुरू की. वहीं, पुलिस ने पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध किए कर लिए हैं.

बता दें कि मृतक युवती के पिता विजय कुमार की (girl commits suicide in Dadour) मौत भी 2 वर्ष पहले हुई है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-होलिका दहन एवं होली के चमत्कारी उपाय!

ABOUT THE AUTHOR

...view details