मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के डडौर में गुरुवार को एक 19 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी है. वहीं, बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय 19 वर्षीय युवती आरती देवी अपने घर पर अकेली थी उसकी मां मीरा देवी अपने मायके राजगढ़ गई हुई थी. युवती के दो छोटे भाई के बाहर होली खेलने के लिए गए हुए थे.
होली खेल कर जब वह वापस घर पहुंचे तो वहां पर (girl commits suicide in mandi) आरती पंखे से दुपट्टा बांध झूल रही थी. दोनों भाइयों ने दुपट्टे को खोलकर उसे नीचे उतारा आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन उस समय तक युवती की मौत हो चुकी थी. वहीं, स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा बल्ह पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौका पर पहुंच शव को अपने कब्जे में जांच शुरू की. वहीं, पुलिस ने पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध किए कर लिए हैं.