सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. रविवार को क्षेत्र के भद्रवाड़ स्कूल और आईटीआई बतैल में शिक्षक और अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भद्रवाड़ स्कूल में 18 शिक्षक और अन्य स्टाफ, जबकि आईटीआई बतैल में 2 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कोरोना मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रिस्सा स्कूल में पहले जो टीचर कोरोना संक्रमित आया था उसी शिक्षक की पत्नी भद्रवाड़ स्कूल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके संपर्क में आने से पूरा स्टाफ पॉजिटिव हो गया. उधर, शिक्षकों के इस तरह कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बहुत अधिक बढ़ गई है.