हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI: 17 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र सिराज में 17 वर्षीय किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया (17 year minor girl gave birth) है. किशोरी के प्रसव की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP Mandi on minor girl) है.

17 year minor girl gave birth
17 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म

By

Published : Apr 22, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 10:27 PM IST

मंडी:जिलामंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया (17 year minor girl gave birth) है. किशोरी के मां बनने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. किशोरी के प्रसव की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में महिला पुलिस थाना मंडी में आईपीसी की धारा 376(2)(आई)(एन) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक डिलीवरी होने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को नाबालिग के मां बनने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण शादी को रजिस्टर्ड नहीं करवाया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि दो वर्ष पहले वह बालीचौकी के रहने वाला आरोपी नेत्र पाल के संपर्क में फोन के माध्यम से आई (minor girl gave birth in Mandi) थी. शिकायतकर्ता के अनुसार बीते वर्ष जुलाई में नेत्र पाल उसे अपने घर ले गया और बालीचौकी में मंदिर में उसके साथ शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा. इसके बाद नेत्र पाल ने उसके साथ उसकी मर्जी के बगैर कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP Mandi on minor girl) है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामला महिला पुलिस थाना मंडी में दर्ज (molestation in mandi) कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दें, 17 वर्षीय किशोरी ने 21 अप्रैल को जोनल अस्पताल मंडी में एक बच्ची को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर में अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म

Last Updated : Apr 22, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details