सुंदरनगर:सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सोमवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोर का पैर फिसलने के कारण देजी खड्ड में डूबने से मौत हो गई है. मामले में स्थानीय लोगों द्वारा शव को खड्ड से बरामद कर लिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौकै पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर निर्मित ठाकुर उम्र 16 वर्ष पुत्र यशपाल निवासी गांव मरोट डाकघर थुनाग जिला मंडी अन्य गांव के लड़कों के साथ पशु चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और अचानक से साथ बहती देजी खड्ड में गिर गया. खड्ड में पानी का बहाव अधिक होने के कारण उसके साथ आए हुए अन्य लड़कों द्वारा बचाया नहीं जा सका.