सुंदरनगरः जिले के सुंदरनगर में एक 13 वर्षीय नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एक 13 वर्षीय नाबालिग सुंदरनगर शहर के खरीहडी क्षेत्र से खेलने के लिए शुकदेव वाटिका गई थी.
इसी दौरान उसके पिता भी शुकदेव वाटिका पहुंचे जब उन्होंने बेटी को घर चलने के लिए कहा तो बेटी ने कुछ देर बाद घर आने की बात कही और जब उनकी बेटी शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने अपने स्तर पर बेटी की ढूंढना शुरू किया.
वहीं, जब उनकी बेटी कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की शिकायत बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.