मंडी: हिमाचल प्रदेश में पदाधिकारियों और नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब एक्शन मोड में आ गई है. हाईकमान द्वारा प्रदेश में गठित की गई अनुशासन समिति के पास प्रदेश भर से कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं की ओर से की गई अनुशासनहीनता के खिलाफ शिकायतें आईं हैं. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के साथ मंडी जिला कांग्रेस के कुछ नेता और पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
मंगलवार को मंडी में कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य (Member of Congress Disciplinary Committee) व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (General Secretary of State Congress Committee) चेत राम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी गाइडलाइन के बाहर काम करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मुहिम छेड़ दी है.
चेत राम ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन बना रहे इसके लिए हर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है और जो भी पार्टी की गाइडलाइन से बाहर काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश अनुशासन समिति के पास कुल 24 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें से 13 मंडी की हैं. इसमें बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.