करसोग/मंडी:उपमंडल की शहोट पंचायत में जंगल में गाय चराने गए एक 12 वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे की सूचना लोगों ने करसोग पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शाहोट पंचायत का नमन पुत्र चिरंजीलाल उम्र 12 वर्ष गुरुवार को गाय चराने जंगल गया गया. शाम के समय गांव के कुछ लोगों ने उससे मनरेगा के तहत बने टैंक में साइड में लेटे हुए पाया. नजदीक जाने पर देखा कि नमन की मौत हो चुकी थी, जिसे लोगों ने टैंक से बाहर निकाला और इसकी सूचना पूर्व प्रधान एवं रिटायर्ड कैप्टन उमादत्त चौहान को दी. इसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. एएसआई हेतराम की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गये.
मनरेगा के तहत जंगल मे बनाया गया था टैंक
आपको बता दें कि जंगल में यह टैंक मनरेगा के तहत वन विभाग की भूमि पर पशुओं और जंगली जानवरों को पानी पिलाने के लिए बनाया गया था. टैंक का निर्माण पंचायत के कहने पर वन विभाग ने करवाया था, जो चारों ओर से खुला है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. नमन माता-पिता का इकलौता बेटा था. ऐसे में नियति के क्रूर हाथों ने मां-बाप से जीने का सहारा भी छीन लिया.
ये भी पढ़ें: कोटखाई में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, बिहार का रहने वाला है आरोपी