मंडी: जिला के सरोआ में कमरुनाग दर्शन के लिए जा रही 12 श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं.
ये हादसा कुटाहची गांव के पास हुआ है. हादसे में 10 से 12 महिलाएं और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को निजी वाहनों में स्थानीय गोहर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.