हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 12 कौवे मिले मृत, जांच के लिए जालंधर भेजे गए सैंपल - himachal bird flu update

मंडी में सन्यारड़ी में बारह कौवे मृत मिले हैं. डीएफओ मंडी एसएस कश्यप ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सन्यारड़ी से एक स्थानीय व्यक्ति ने विभाग को वहां एक साथ कुछ कौवों के मरे होने की सूचना दी थी. इस पर तुरंत कारवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई. जांच के लिए कौवें के सैंपल जालंधर भेजे गए हैं.

मंडी कौवें मरे मिले crows found dead in mandi
मंडी कौवें मरे मिले crows found dead in mandi

By

Published : Jan 8, 2021, 10:25 PM IST

मंडीःजिला मंडी में शुक्रवार को सन्यारड़ी में बारह कौवें मृत पाए गए हैं. पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन इन सभी के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें वन विभाग ने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लsबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेज दिया है.

डीएफओ मंडी एसएस कश्यप ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सन्यारड़ी से एक स्थानीय व्यक्ति ने विभाग को वहां एक साथ कुछ कौवों के मरे होने की सूचना दी थी. इस पर तुरंत कारवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई और वहां 12 कौवे मरे मिले हैं.

पशुपालन विभाग ने लिए सैंपल

इसे लेकर पशुपालन विभाग को सूचित किया गया और उनकी टीम ने इनके सैम्पल लिए. जिला प्रशासन और वन विभाग की वाइल्डलाइफ विंग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है. कौवों की डेड बॉडी को पूरे वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के साथ 'डिस्पोज ऑफ' कर दिया गया है.

सर्दियों में बढ़ जाती है कौवों की मृत्यु दर एसएस कश्यप ने कहा कि आमतौर पर सर्दियों के मौसम में कौवों की मृत्यु दर बढ़ जाती है. इसलिए ये स्वाभाविक मृत्यु के मामले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. 2 से 3 दिन में सैम्पल की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि कि जिला के कुछ अन्य हिस्सों से भी कौवों के मृत पाए जाने की सूचनाएं मिली हैं. एहतियातन सभी मामलों में वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने की मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक, बर्ड फ्लू के प्रकोप पर की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details