सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट की भरनाल पंचायत में स्थित बाल आश्रम में 11 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस बात की पुस्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आश्रम में अलग-अलग करके रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.
अन्य बच्चों के लिए जा रहे सैंपल
उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में आए हुए अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बाल आश्रम को सेनिटाइज कर दिया गया है. उधर, बाल आश्रम में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों में हड़कंप मच गया है और अभिभावक अपने बच्चों की सेहत के लिए बहुत चिंता में हैं.
उपमंडल में कोरोना से 12 की मौत
क्षेत्र में रोजाना इस तरह से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से हर कोई खौफ में हैं. प्रशासन द्वारा कोरोना को काबू में लाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन यह सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं. अब तक क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 500 पार कर चुका है, जबकि अब तक करीब 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
क्या कहते हैं एसडीएम?
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को काबू करने में प्रशासन का साथ दें. बिना मास्क लगाए बाहर न जाएं. सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को बार-बार धोते रहें.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें-14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव