धर्मपुर/मंडीः कोविड-19 के कारण इस बार उपमंडल स्तर पर भी एचएएस की परीक्षा होने जा रही है. पहले यह परीक्षा जिला स्तर पर ही होती थी. प्रशासन ने एचएएस की परीक्षा को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. यह परीक्षा 13 सितंम्बर को होना निश्चित हुई है. यह जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.
एसडीएम ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एचएएस की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और संधोल, स्योह, टीहरा , कुम्हारडा, मंडप इत्यादि स्थानों से अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी. इसके अलावा धर्मपुर में ट्रेफिक को सही तरीके से रखने के लिए वन वे ट्रेफिक रखा जायेगा और पुलिस का पहरा लगाया जायेगा.
इस दौरान उन्होंने बताया कि एचएएस की परीक्षा देने वाले बच्चों को सैंटर में करीब डेढ़ घंटा पहले आना पड़ेगा. क्योंकि उनकी वहां थर्मल स्कैनिंग होगी और सेनेटाइज करके उन्हें परीक्षा केन्द्र में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस भी बच्चे को सर्दी जुकाम व बुखार होगा. उसके बैठने की अलग व्यवस्था की जायेगी.