हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में 108 अभ्यर्थी देगें HAS की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

इस बार उपमंडल स्तर पर एचएएस की परीक्षा होने जा रही है. पहले यह परीक्षा जिला स्तर पर ही होती थी. प्रशासन ने एचएएस की परीक्षा को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह परीक्षा 13 सितंम्बर को होना निश्चित हुई है. यह जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.

108 students will appear in Dharmpur for HAS exam
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा

By

Published : Sep 10, 2020, 1:03 PM IST

धर्मपुर/मंडीः कोविड-19 के कारण इस बार उपमंडल स्तर पर भी एचएएस की परीक्षा होने जा रही है. पहले यह परीक्षा जिला स्तर पर ही होती थी. प्रशासन ने एचएएस की परीक्षा को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. यह परीक्षा 13 सितंम्बर को होना निश्चित हुई है. यह जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.

एसडीएम ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एचएएस की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और संधोल, स्योह, टीहरा , कुम्हारडा, मंडप इत्यादि स्थानों से अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी. इसके अलावा धर्मपुर में ट्रेफिक को सही तरीके से रखने के लिए वन वे ट्रेफिक रखा जायेगा और पुलिस का पहरा लगाया जायेगा.

इस दौरान उन्होंने बताया कि एचएएस की परीक्षा देने वाले बच्चों को सैंटर में करीब डेढ़ घंटा पहले आना पड़ेगा. क्योंकि उनकी वहां थर्मल स्कैनिंग होगी और सेनेटाइज करके उन्हें परीक्षा केन्द्र में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस भी बच्चे को सर्दी जुकाम व बुखार होगा. उसके बैठने की अलग व्यवस्था की जायेगी.

एसडीएम ने कहा कि इसके लिए उन्हें पहले ही बताना होगा और जो भी बच्चा कटेंनमेंट जोन से आयेगा या पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के सम्पर्कं में आया होगा, वह भी इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उनकी बैठने की व्यवस्था भी अलग की जा सकें.

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित कर दी है. साथ ही पूरे नियमों के साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है और गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी जगह का चयन कर लिया गया है.

उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने साथ कोई भी सामान न लाए. सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करें और मुंह पर मास्क लगाकर आये साथ ही अपना सेनेटाइज साथ रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details