सरकाघाट:मंडी में कोराना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. दरअसल आज मंडी में कोरोना के दस नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से छह मामले सरकाघाट की पटड़ीघाट पंचायत के हैं. हैरानी की बाच ये है कि ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. बहरहाल सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन में रखा गया है.
पीड़ितों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर
स्वास्थ्य विभाग सभी पीड़ितों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. सरकाघाट के पटड़ीघाट में जिस परिवार से ये सभी लोग संक्रमित पाए गए हैं, उसी परिवार की एक महिला की कोविड के कारण कुछ दिन पहले मौत हुई है. कोरोना के नए मामले आए सामने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और लोगों से कोविड नियम जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी रखने की अपील कर रहा है. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके, क्योंकि बलद्वाड़ा में इससे पहले भी कोरोना के कारण कुछ लोगों की मौत हुई थी और क्षेत्र में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े थे.
ये भी पढ़ें:संस्कृत कॉलेज फागली में नए भवन में नहीं शुरू हुई कक्षाएं, एबीवीपी का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन