मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. बलद्वाड़ा क्षेत्र के चौक स्कूल में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. स्कूल में 4 छात्र और 6 अध्यापक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले आए हैं. कोरोना के मामले आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है.
बलद्वाड़ा के चौक स्कूल में आए कोरोना के 10 नए मामले, 4 छात्र और 6 अध्यापक हुए संक्रमित - corona active case in himachal
16:38 October 12
मंडी जिले बलद्वाड़ा क्षेत्र के चौक स्कूल में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.
चौक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूल में एसओपी का पालन किया जा रहा है और सभी कक्षाएं नियमित रूप से जारी हैं. स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है. पॉजिटिव आए बच्चों में 10वीं कक्षा के 3, 11वीं कक्षा का 1 और 12वीं कक्षा के 7 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर इन सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार, 11 अक्टूबर को इस स्कूल में 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी बच्चे 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार इन बच्चों में हल्के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद जब इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां पर इनके कोरोना टेस्ट लिए गए. जिसमें यह बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी बच्चों की हालत सामान्य है और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को भी 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने बताया कोरोना संक्रमित पाए गए सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने जिला वासियों से कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर: एक लाचार मां की डीसी से फरियाद, बेटे के इलाज तक ना काटें BPL लिस्ट से नाम