मंडी:जिले में औट टनल के अंदर पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक में भीषण टक्कर का मामला सामने आया है. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 14 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित औट टनल में पंजाब रोडवेज की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं, बस चालक सहित 14 लोग घायल हो हुए हैं. हादसा गुरुवार शाम करीब पौने सात बजे पेश आया.
बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज की बस मनाली की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक मंडी की ओर आ रहा था. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही लग रही है. औट थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. वहीं, मृतक ट्रक ड्राइवर यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Mandi Shalini Agnihotri) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि औट थाना की टीम ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
औट टनल में बस और ट्रक में टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत 14 लोग घायल
मंडी जिले के औट टनल के अंदर पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 14 लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
औट टनल में बस और ट्रक की टक्कर
Last Updated : Oct 14, 2021, 9:32 PM IST