हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में युवक ने विवाहिता के घर के बाहर खाया जहर, मौत - युवक विवाहिता से शादी करना

कुल्लू के भुंतर के पास हाथीथान में एक युवक ने विवाहिता से एकतरफा प्यार में जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Youth died in one sided love case in Mandi
Youth died in one sided love case in Mandi

By

Published : Nov 28, 2019, 5:28 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के भुंतर के पास हाथीथान में एक युवक ने विवाहित महिला से एकतरफा प्यार में जहर खाकर जान दे दी. युवक ने विवाहिता के क्वार्टर के आगे ही जहर खा लिया, जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदेव ने के एक युवक ने हाथीथान में एक विवाहिता के क्वार्टर के आगे जहर खा लिया. इससे पहले युवक ने विवाहिता को शादी के लिए कहा था, विवाहिता के मना करने पर युवक महिला के कमरे के आगे जहर खाकर जान दे दी. महिला पहले से ही एक बच्चे की मां है. युवक कई बार महिला पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला के इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया और जहर खा लिया.

वीडियो

जहर निगलने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चाओं का माहौल है. उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हाथीथान में युवक की प्रेम प्रसंग के चलते जहर निगलने के कारण मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details