कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर अब युवा कांग्रेस (youth congress) ने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने, जहां कुछ दिनों से केलांग में अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, अब नई रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि प्रदेश सरकार जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की निुयक्ति कर दें. युवा कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. केलांग अस्प्ताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से अभी तक कोई भी डॉक्टर (Doctor) की नियुक्ति सरकार ने नहीं की.
युवक कांग्रेस के नेताओं और लोगों का कहना है कि हर बार विशेष डॉक्टरों के नहीं होने पर कुल्लू रेफर (Kullu Refer) किया जाता है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कूंगा बौद्ध (Youth Congress Vice President Kunga Buddh) ने बताया कि अब गांव-गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी आंदोलन को जनता का समर्थन मिल सके. उनका कहना है कि केलांग में भी लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा.