हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - निगम भंडारी ने राज्य सरकार पर बोला हमला

महंगाई के खिलाफ बंजार में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. ज्ञापन के माध्यम से महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की. साथ ही उपमंडल बंजार में बंद पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की भी मांग उठाई.

महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन,
youth-congress-protest-in-kullu-district

By

Published : Apr 16, 2021, 5:41 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंजार में एक रैली भी निकाली. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. ज्ञापन के माध्यम से महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की. साथ ही उपमंडल बंजार में बंद पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की भी मांग उठाई.

वीडियो

राज्य सरकार पर साधा निशाना

निगम भंडारी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के नेता भी घमंड में चूर होकर अनाप-शनाप बयानबाजी दे रहे हैं. जो कि लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. देश में युवा भी सरकारी नीतियों से तंग आ गया है. बेरोजगारों की लाइन बढ़ती जा रही है. रोजगार के उपाय के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है, बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए वे अपने-अपने हितों को साध रही है. जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा

निगम भंडारी का कहना है कि आने वाले दिनों में भी जगह-जगह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में जनता को जानकारी मिल सके.

गौर रहे कि इससे पहले भी कुल्लू में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत बनाने के बारे में रणनीति तैयार की गई.

ये भी पढ़ें: MC सोलनःमेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details