हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था झगड़ा - ढालपुर में आत्महत्या का मामला

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रोपा में (Youth commits suicide in Dhalpur) एक युवक ने झुग्गी के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो मृतक युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनकी बेटे साहिल और बहू निशा में दो/तीन दिन पहले झगड़ा हो गया था और इसकी बहू अपनी बेटी को लेकर अपने मायके जांलधर पंजाब चली गई थी. इसके बेटे ने अपनी पत्नी से बहुत बार माफी मांगी, लेकिन इसकी पत्नी वापस कुल्लू आने के लिए नहीं मानी. जिस कारण मृतक साहिल ने आत्महत्या कर ली.

Youth commits suicide in Dhalpur Kullu
ढालपुर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 7, 2022, 8:51 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रोपा में (Youth commits suicide in Dhalpur) एक युवक ने झुग्गी के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो मृतक युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनकी बेटे साहिल और बहू निशा में दो/तीन दिन (Suicide case in Dhalpur) पहले झगड़ा हो गया था और इसकी बहू अपनी बेटी को लेकर अपने मायके जांलधर पंजाब चली गई थी. इसके बेटे ने अपनी पत्नी से बहुत बार माफी मांगी, लेकिन इसकी पत्नी वापस कुल्लू आने के लिए नहीं मानी. जिस कारण मृतक साहिल ने आत्महत्या कर ली. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत में ही बढ़ी बागवानों की मुश्किलें, जानें क्यों शराब की पेटी में सेब लाने को मजबूर हुए बागवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details