कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन कुल्लू पुलिस हेरोइन व चरस तस्करी (Drug smugglers in Kullu) के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. तो वहीं इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में 10 ग्राम हेरोइन (Youth arrested with heroin in Patlikuhal) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को बरामद कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पतलीकूहल में कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. युवक की जांच के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद (Heroin recovered in Patlikuhal Kullu) की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में आगामी जांच की जा रही है.