हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Beas River Kullu: पैर फिसलने से ब्यास नदी में बहा पंजाब का युवक, दमकल विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - kullu news hindi

मनाली में शनिवार को एक युवक ब्यास नदी में बह गया और (man drowned in Beas river) नदी के बीच पानी में ही फंस गया. स्‍थानीय लोगों ने जब युवक को देखा तो उसके नदी में फंसे होने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने युवक को रेस्क्‍यू कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Young man drowned in Beas river
ब्यास नदी में बहा पंजाब का युवक

By

Published : Jun 11, 2022, 7:26 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में ब्यास व अन्य नदी नालों के किनारे जाने पर जहां प्रशासन ने रोक लगाई है तो वहीं, इसके बावजूद भी पर्यटक नदी-नालों के किनारे जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो कभी भी उनकी जान पर भारी पड़ सकता है. पर्यटन नगरी मनाली में भी (man drowned in Beas river) शनिवार को एक युवक ब्यास नदी में बह गया और नदी के बीच पानी में ही फंस गया. वहीं, रेस्क्यू टीम के द्वारा युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े दस बजे पांव फिसलने से युवक ब्यास नदी में जा गिरा. थोड़ी दूरी पर पानी में बहने के बाद वह बीच नदी में फंस गया. स्‍थानीय लोगों ने जब युवक को देखा तो उसके नदी में फंसे होने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने युवक को रेस्क्‍यू कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, क्‍योंकि जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था. नदी का बहाव काफी तेज था. वहीं, युवक की पहचान 24 वर्षीय राकेश, निवासी मंडी जालंधर के रूप में हुई है, युवक अपने परिवार के साथ मनाली में ही रहता है.

अग्निशमन केंद्र मनाली के (fire station manali) प्रभारी दीपक ने बताया कि उन्हें भूतनाथ मंदिर मनाली के नजदीक ब्यास नदी के बीच में एक लड़के (man drowned in Beas river) के फंसे होने की सूचना मिली. दमकल टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सीढ़ी का पुल बनाकर रस्‍सी की सहयता से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले किया. वहीं, डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि पांव फिसलने के कारण लड़का नदी में गिर गया था, जिसे रेस्क्‍यू कर लिया गया है. उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details