हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

World’s highest post office: हिक्किम में स्थापित हुआ लेटर बॉक्स के आकार का डाकघर - दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर

स्पीति घाटी में अब सैलानियों के आकर्षण के लिए लेटर बॉक्स के आकार में डाकघर बनाया गया है. स्पीति घाटी के हिक्किम में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है. बड़े से लेटर बॉक्स के आकार का ये ऑफिस सैलानियों के (World highest post office in Hikkim) आकर्षण का भी यह केंद्र बना हुआ है. इसकी यह खास बात है कि यह पूरा कार्यालय लेटर बॉक्स के आकार में बना हुआ है.

World highest post office in Hikkim
दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिक्किम

By

Published : Jun 13, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 12:48 PM IST

लाहौल-स्पीति:हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है. हिक्किम गांव का ये डाकघर (World's highest post office) 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर अब बदल गया है. अब तक ये पोस्ट ऑफिस मिट्टी के एक घर में चल रहा था लेकिन अब इस डाकघर के लिए स्पेशल ऑफिस बनाया गया है. लेटर बॉक्स के आकार का ये कार्यालय अब दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस हिक्किम (highest post office in the world) की पहचान है. इन दिनों लेटर बॉक्स के आकार का ये पोस्ट ऑफिस (letter box shaped office) सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस नए ऑफिस में अभी कामकाज शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल ये बड़े आकार का लेटर बॉक्स लोगों को अपनी तस्वीर खींचने के लिए मजबूर कर रहा है.

लेटर बॉक्स के आकार का नया डाकघर

हिक्किम गांव में 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित डाकघर, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर माना जाता है. ऐसे में हिक्किम का यह डाकघर (Hikkim Post Office) स्पीति घाटी में पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय स्थल बन गया है. यहां पर एक (World highest post office in Hikkim) छोटा डाकघर एक पुराने मिट्टी के घर में भी बना हुआ है. जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. ऑफिस के बाहर कुछ सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. जहां पर्यटक तस्वीरें खींचते हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बताते हैं कि ये तस्वीर दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर की है.

हिक्किम का पुराना पोस्ट ऑफिस

खास बात यह है कि देश दुनिया के पर्यटक यहां से स्पीति घाटी की तस्वीरों वाले रंगीन पोस्टकार्ड अपने या अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पोस्ट कर सकते हैं. पोस्टकार्ड प्राप्तकर्ताओं को पर्यटक इस संदेश के साथ बधाई देते हैं कि यह पत्र दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर से आया है. स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा के हिक्किम गांव के आकर्षण को बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने ये पहल की है. पर्यटकों को जल्द ही इस नए कार्यालय के माध्यम से पोस्टकार्ड खरीदने और पोस्ट करने का अवसर मिलेगा.

बदल गया दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर

लोक संपर्क विभाग के अधिकारी अजय बनयाल ने बताया कि समुद्र तल से 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस (World highest post office in Hikkim) कार्यालय की लोकप्रियता के कारण हिक्किम डाकघर की तस्वीरें स्पीति घाटी से सबसे अधिक साझा की जाने वाली तस्वीरों में से एक है. हर कोई दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर का दौरा करना चाहता है. हाल ही में हिमाचल के राज्यपाल भी इस लोकप्रिय डाकघर को देखने के लिए हिक्किम आए थे. ऐसे में लेटर बॉक्स के आकार का कार्यालय पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण होगा.

ये भी पढ़ें: हिक्किम से छिना दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का तमगा, हिमाचल के इस बूथ के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

Last Updated : Jun 14, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details