कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस मनाया (World Cancer Day celebrated in Kullu ) गया. इस दौरान प्रशिक्षु नर्सों व अन्य कर्मचारियों को कैंसर से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई और लोगों के बीच भी इस बीमारी से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
वहीं, उन्होंने प्रशिक्षुओं को जानकारी दी कि अगर समय पर कैंसर रोग की पहचान की जाए तो इससे बचाव किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2022) को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है, जिससे कैंसर का शुरुआती अवस्था में ही पहचान कर उसे काबू कर उसे खत्म करने में मदद मिल सके. इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) ने की थी.
उन्होंने कहा कि 4 फरवरी, 2000 को विश्व कैंसर सम्मेलन में यह फैसला किया गया था कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए इस दिवस को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया में व्याप्त खतरनाक बीमारियों में कैंसर भी एक जानलेवा और खतरनाक बीमारी है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह एक हिस्से से किसी दूसरे हिस्से में बड़ी ही आसानी से फैल सकता है.