कुल्लू:देश दुनिया में जहां मंगलवार को विश्व रक्तदान दिवस (world blood donation day 2022) मनाया जा रहा है, तो वहीं कई जगह पर रक्तदान करने के फायदे के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती है कि मरीज को अचानक रक्त की कमी हो जाती है और परिजनों को भी इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन जिला कुल्लू में रक्त की कमी होने पर लोगों को सिर्फ एक ही नाम याद आता है और वह नाम है कृष्ण ठाकुर (Krishna Thakur of Kullu) उर्फ क्रिस. क्रिस ठाकुर बीते 10 सालों से लगातार कुल्लू अस्पताल में रक्त के संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
क्रिस ठाकुर कुल्लू में री इमेजिन संस्था का भी संचालन करते हैं और संस्था से जुड़े हुए युवा भी लगातार रक्तदान कर हजारों मरीजों की जान बचा चुके हैं. क्रिस ठाकुर की शुरुआत ही सुबह कुल्लू अस्पताल से होती है. अस्पताल में भर्ती मरीज भी जब रक्त के लिए परेशान होते हैं तो वह सीधा क्रिस ठाकुर से संपर्क करते हैं. क्रिस ठाकुर अपनी संस्था के सदस्यों के साथ हमेशा संपर्क में रहते हैं और जो भी ग्रुप की जरूरत होती है. उसे तुरंत मरीजों को उपलब्ध करवाया जाता है. ऐसे में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जिला कुल्लू के अलावा प्रदेश व देश की कई विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी क्रिस ठाकुर को सम्मानित किया जा चुका है.