कुल्लू:मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में आपदा प्रबंधन ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने किया. वहीं, उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा.कोरोना संकट के कारण पैदा हुए विभिन्न परिणामों के चलते व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन काफी प्रभावित हुआ. भावनात्मक रूप से भी लोगों के जीवन में संवेदनशीलता बड़ गई. शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन ऐसे दौर में लोगों को फायदा पहुंचाएगा. मानसिक स्वास्थ्य और मनुष्य जीवन विषय पर कार्यशाला की मांग की जा रही थी.
इससे फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ स्वयंसेवकों से भी अब आम जनता को फायदा मिलेगा. वहीं, इस कार्यक्रम की प्रोग्राम मैनेजर अनुराधा ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में जिले की स्वयंसेवी संस्था से जुड़े सदस्यों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वह अपने अपने इलाके में जाकर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे और समय पर रोगों का इलाज संभव हो सकेगा.