डलहौजीः हिलदारी संस्था और डलहौजी नगर परिषद के प्रयास से शहर में घर-घर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में हिलदारी संस्था की ओर से काजल, कविता एवं अंकुश ने कचरा प्रबंधन के विभिन्न तरीकों और कोविड के इस दौर में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया.
कार्यशाला को रुचिकर बनाने के लिए गेम्स के माध्यम से सफाई कर्मियों को कचरे के अलग-अलग प्रकार एवं उन्हें किस रंग के डस्टबिन में डाला जाना चाहिए से संबंधित जानकारी दी. इसके साथ ही कोविड के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, डबल मास्क और हाथ धोने के तरीकों से भी अवगत करवाया गया.