हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Union Budget 2022: केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को क्या है उम्मीद?

1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) साल 2022-23 को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर और महंगाई की मार झेल रही आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, देश की आधी आबादी भी इस बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि जिस तरह से एलपीजी सिलेंडर (Union Budget 2022) के दामों में वृद्धि हो रही है. उस पर रोक लगेगी (lpg cylinder rate in HP) और इसके लिए भी बजट में विशेष तौर से प्रावधान किया जाएगा, ताकि महिलाओं की रसोई आसानी से चल सके.

Women of Kullu on Union Budget
केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को क्या है उम्मीद

By

Published : Jan 31, 2022, 4:02 PM IST

कुल्लू:1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) साल 2022-23 को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री संसद में वित्तीय वर्ष 2022 के लिए आम बजट पेश करने जा रही है.

कोरोना की तीसरी लहर और महंगाई की मार झेल रही आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, देश की आधी आबादी भी इस बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि जिस तरह से एलपीजी सिलेंडर (Union Budget 2022) के दामों में वृद्धि हो रही है. उस पर रोक लगेगी (lpg cylinder rate in HP) और इसके लिए भी बजट में विशेष तौर से प्रावधान किया जाएगा, ताकि महिलाओं की रसोई आसानी से चल सके.

घरेलू महिला आशा, हर्षना ठाकुर, शालिनी व शशि शर्मा (Budget 2022 Expectations) का कहना है कि केंद्र सरकार को इस तरह के कदम उठाने चाहिए जिससे रसोई के खर्चे में कमी आई. बाजार में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और रसोई गैस लगातार महंगा हो रहा है. ऐसे में घर चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से घर का बजट खराब होते जा रहा है. हाल में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है. फुटकर महंगाई के आंकड़े हाल ही में जारी किए गए जिसमें महंगाई बढ़ती हुई नजर आई.

वीडियो.

महिलाओं का कहना है कि कुछ माह पहले सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने हमारे पूरे परिवार के बजट को हिलाकर रख दिया था. सरकार को महंगाई पर काबू करने के लिए कदम उठाने चाहिए. ऐसे में 1 फरवरी को जो केंद्रीय बजट जारी होने जा रहा है. उससे महिलाओं को उम्मीद है कि वित्त मंत्री से एक महिला है और वह रसोई चलाने में पेश आ रही समस्याओं को भी भली-भांति जानती है. महिला ही एक महिला के हित की बात सोच सकती है और केंद्रीय बजट में घरेलू सामान, खाद्य पदार्थों तथा एलपीजी के दामों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें-Schools open in Himachal: हिमाचल में 9वीं-12वीं तक के विद्यार्थियों को आना होगा स्कूल, 3 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details