हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला आयोग की अध्यक्षा ने घरेलू हिंसा पीड़िता का जाना हाल, न्याय का दिया भरोसा

महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल, जेल और महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन घरेलू हिंसा की शिकार मंडी जिला के पनारसा क्षेत्र की महिला का हाल-चाल भी जाना.

Women Commission President met with domestic violence
Women Commission President met with domestic violence

By

Published : Feb 5, 2020, 11:24 AM IST

कुल्लूःराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल, जेल और महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन घरेलू हिंसा की शिकार मंडी जिला के पनारसा क्षेत्र की महिला का हाल-चाल भी जाना.

अध्यक्षा ने पीड़िता को अस्पताल में सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश जारी किए. डेजी ठाकुर ने कहा कि पीड़िता को अस्पताल में सभी जरुरी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं और उन्हें स्पेशल वार्ड में दाखिल किया गया है. पीड़िता के स्वस्थ होते ही घरेलू हिंसा के मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

महिला आयोग की अध्यक्षा ने कुल्लू जेल का निरीक्षण भी किया और वहां महिला कैदियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. डेजी ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि कुल्लू के वन स्टॉप सेंटर में अभी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इस सेंटर में जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cancer Day: कुल्लू में 208 रोगियों को मिली निःशुल्क कीमोथेरेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details