कुल्लू: जिला कुल्लू में प्रशासन ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो को पतलीकूहल में एक महिला को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 986 ग्राम चरस समेत महिला गिरफ्तार - नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
कुल्लू प्रशासन ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने पतलीकूहल में 986 ग्राम चरस समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी पतलीकूहल में एक महिला चरस का अवैध कारोबार कर रही है. जिस पर मंगलवार शाम को ब्यूरो के इंस्पेक्टर सुनील दत्त के नेतृत्व में टीम ने पतलीकूहल स्थित महिला के मकान में छापा मारा.
छापामारी के दौरान महिला के घर 986 ग्राम चरस बरामद हुआ. रोहित मृगपुरी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने 50 वर्षीय महिला गुलाब देवी पत्नी किशन चंद निवासी पतलीकूहल को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.