कुल्लूः जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर सेउबाग में रसोई गैस में आग लगने से झुलसी 39 साल की विवाहिता की पीजीआई में मौत हो गई. अब इस मामले में नया मोड़ भी आ गया है. मृतक महिला की मां ने इसे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या बताया है. इस संबंध में मृतक महिला की मां ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है.
शिकायत में मृतक महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी को उसके पति और एक अन्य महिला ने प्रताड़ित किया था. पति व इस महिला की प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी ने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस पहले से ही मामले की छानबीन कर रही थी. अब मृतक महिला की मां की शिकायत के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
बता दें कि एक सप्ताह पहले इंदू बाला (39), पत्नी बालक नाथ निवासी सेउबाग आग में झुलसी थी. हालांकि पुलिस ने इंदूबाला का बयान दर्ज किया था. इंदुबाला के मुताबिक पिछली बुधवार रात करीब एक बजे रात उसका पति शिमला से सवारियां छोड़ने के बाद घर आया. उसने खाना गर्म करने के लिए गैस को जलाया.