हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रसोई गैस से झुलसी महिला की हुई मौत, पति पर प्रताड़ित करने का आरोप - कुल्लू में महिला की मौत

सेउबाग में रसोई गैस में आग लगने से झुलसी 39 साल की विवाहिता की पीजीआई में मौत हो गई. अब इस मामले में नया मोड़ भी आ गया है. मृतक महिला की मां ने इसे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या बताया है.

Woman dies due to scorch in kullu
रसोई गैस से झुलसी महिला की हुई मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 12:51 PM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर सेउबाग में रसोई गैस में आग लगने से झुलसी 39 साल की विवाहिता की पीजीआई में मौत हो गई. अब इस मामले में नया मोड़ भी आ गया है. मृतक महिला की मां ने इसे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या बताया है. इस संबंध में मृतक महिला की मां ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है.

शिकायत में मृतक महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी को उसके पति और एक अन्य महिला ने प्रताड़ित किया था. पति व इस महिला की प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी ने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस पहले से ही मामले की छानबीन कर रही थी. अब मृतक महिला की मां की शिकायत के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

बता दें कि एक सप्ताह पहले इंदू बाला (39), पत्नी बालक नाथ निवासी सेउबाग आग में झुलसी थी. हालांकि पुलिस ने इंदूबाला का बयान दर्ज किया था. इंदुबाला के मुताबिक पिछली बुधवार रात करीब एक बजे रात उसका पति शिमला से सवारियां छोड़ने के बाद घर आया. उसने खाना गर्म करने के लिए गैस को जलाया.

इस दौरान गैस लीक होने के कारण वह जल गई. इंदुबाला ने कहा था कि इस हादसे में किसी की गलती नहीं है. इस समय उस पर कोई दबाव भी नहीं है. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई है, लेकिन पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा था. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आग में झुलसी महिला की पीजीआई में मौत हो गई है.

पुलिस ने मृतका की माता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498 ए 306 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम कर रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. मामले में आगामी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ेंःइस बार रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, पूरा दिन बहनें बांध सकती हैं राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details