हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का हुआ आगाज, CM ने किया शुभारंभ - मां हिडिम्बा न्यूज

जिला के उपमंडल मनाली में गुरूवार को पांच दिवसीय राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का आगाज हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मां हिडिम्बा के दरबार में पूजा अर्चना करके किया.

Winter Carnival Start In Kullu
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 2, 2020, 6:38 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल मनाली में गुरूवार को पांच दिवसीय राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का आगाज हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मां हिडिम्बा के दरबार में पूजा अर्चना करके किया.

बता दें कि पांच दिवसीय राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल 2 जनवरी से 6 जनवरी तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम में 100 से अधिक स्थानीय महिला मंडल और अन्य राज्यों के कलाकार आग ले रहे हैं.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न महिला मंडलों व देश के अलग-अलग जगहों से कार्निवाल परेड में भाग लेने आये प्रतिभागियों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि माता हडिम्बा के दरबार में पूजा अर्चना करके विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल सर्दियों में होने वाला एक खास त्यौहार है, जिसमें महिलाओं की भूमिका अहम रहती है. कार्निवल में नाटी, विंटर क्ववीन सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details