हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में 2 से 6 जनवरी तक होगा विंटर कार्निवाल का आयोजन, सीएम जयराम ठाकुर करेंगे शुभारंभ - मनाली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. कार्निवाल में अगले पांच दिनों तक देश और प्रदेश की संस्कृति देखने को मिलेगी.

Winter carnival Manali, विंटर कार्निवल मनाली
विंटर कार्निवाल मनाली

By

Published : Jan 2, 2020, 10:39 AM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिडिम्बा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि कार्निवाल में अगले पांच दिनों तक देश और प्रदेश की संस्कृति देखने को मिलेगी. वहीं, कार्निवाल में मुख्य आकर्षण का केंद्र माइनस तापमान में होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता रहेगी. कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही विंटर स्पोर्ट्स खेलों का भी आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि इस बार कार्निवाल 2020 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस बार विंटर कार्निवाल प्लास्टिक मुक्त हिमाचल, क्लीन हिमाचल ग्रीन हिमाचल थीम पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि कार्निवाल में इस बार झांकियों में 132 के करीब महिला मंडल भाग लेंगे. इसके अलावा नाटी प्रतियोगिता में 92 महिला मंडल भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: डाॅ. श्रीकांत बाल्दी ने रेरा के पहले अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें:डिप्टी डायरेक्टर के समर्थन में उतरा कर्मचारी महासंघ, कांग्रेस विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details