हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का लिया आनंद - विंटर कार्निवल कलाकार

मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया. वहीं, दूसरे राज्यों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध लिया.

Winter carnival manali, विंटर कार्निवल मनाली
विंटर कार्निवल मनाली

By

Published : Jan 3, 2020, 1:33 PM IST

मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की गुरुवार को पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों के साथ ही दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों ने भी शिरकत की है.

बता दें कि पहली सांस्कृतिक संध्या के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया. वहीं, दूसरे राज्यों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध लिया. दर्शकों ने माइनस तापमान में पहली सांस्कृतिक संध्या का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने बॉलीवुड की धुनों पर रंगारंग प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रतिभागियों की एक से बड़ कर एक प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया और दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्निवाल में भाग लेने आए उड़ीसा के प्रतिभागियों ने कहा कि वह पहली बार विंटर कार्निवाल में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां अपना लोकनृत्य यहां पर पेश करने जा रहे हैं.

वहीं, वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता में भाग लेने आई प्रतिभागी तनीशा ने कहा कि वह कार्निवाल में भाग लेने के लिए आई हैं और उन्हें यहां ठंड का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हर बार विंटर कार्निवाल के दौरान काफी बर्फबारी होती है और उम्मीद है कि इस बार भी बर्फबारी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: SMC शिक्षक सरकार से कर रहे स्थायी नीति की मांग, 1800 टीचर्स का भविष्या खतरे में

ये भी पढ़ें:जामली दूरभाष केंद्र से लाखों की बैटरियां चोरी, विभाग ने दर्ज करवाई ऑनलाईन शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details