हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Manali winter carnival 2022: मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ - jairam visited Hadimba Devi Temple

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया (Winter Carnival begins in Manali) है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला मंडल की झांकियों को हिडिंबा माता के मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना (jairam visited Hadimba Devi Temple) किया. इस दौरान महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी.

Winter Carnival begins in Manali
मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज

By

Published : Jan 2, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 1:30 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में महिला मंडल की झांकियों के साथ विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो (Winter Carnival begins in Manali) गई है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिडिंबा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद महिला मंडल की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना (jairam visited Hadimba Devi Temple) किया. हिडिंबा माता मंदिर से लेकर मनाली माल रोड तक महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक झांकियां प्रस्तुत (CM Jairam visited manali) दी.

महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी. इसे देखने के लिए मनाली में दर्शकों की भीड़ उमड़ गई. जैसे ही झांकियां मनाली माल रोड से गुजरी तो स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ देश-विदेश से मनाली पहुंचे सैलानियों ने झांकियों को संजीदगी से देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. झांकियों ने जहां कुल्लू की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए कुल्लू के रहन-सहन, खान-पान, पारंपरिक कपड़ों, आभूषणों, त्योहार और कृषि को दिखाया, वहीं महिला मंडलों ने स्वच्छता अभियान को लेकर भी जागरूक किया.

वीडियो

महिला मंडलों ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने और फांसी की सजा देने को लेकर झांकियां निकाली. विंटर कार्निवाल में विंटर क्वीन स्पर्धा (winter queen competition in Manali) के लिए भी मुकाबले होंगे. वन्य प्राणी विभाग के सभागार में विंटर क्वीन व वायस आफ विंटर कार्निवाल के ऑडिशन होंगे. इससे पहले चंडीगढ़, शिमला, हमीरपुर व मंडी में ऑडिशन प्रक्रिया पूरी की गई है. कुल्लू, मनाली सहित बाहरी राज्यों से आई प्रतिभागी ऑडिशन में भाग लेंगी. कार्निवाल के तीसरे दिन विंटर क्वीन का पहला ऑडिशन होगा.

कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्निवाल कमेटी के सदस्य समाजसेवी सुमित ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर, कुल्लू महाविद्यालय, रोट्रेक्ट क्लब मनाली व युवा संस्था के 60 के करीब सदस्य सेवाएं देंगे. समन्वयक रवीना खत्री ने बताया कि स्वयंसेवी सुबह आठ से रात 10 बजे तक सेवाएं, यातायात व्यवस्था, मनु रंगशाला में पुलिस प्रशासन के साथ अनुशासन व्यवस्था, माल रोड पर अनुशासन व्यवस्था के साथ-साथ माल रोड व अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल के बारे में जनता को जागरूक करने का प्रयास भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Jan 2, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details