कुल्लू: जिला कुल्लू में आगामी 10 मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा और जिला कुल्लू के 5 विकास खंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएगी. अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में डब्ल्यूएचओ ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
इस कार्यशाला में जिला कुल्लू के सभी विकास खंडों से बीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डब्लूएचओ अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 10 मार्च को जिला कुल्लू में पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा और प्रदेश में पोलियो ड्रॉप्स भी पहुंच चुकी है. जल्द ही इसे कुल्लू जिला के लिए भी भेज दिया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करेगी.