कुल्लू: देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई शहर में बीते दिनों में कई बॉलीवुड कलाकारों के नाम ड्रग्स के कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई है. इस दौरान सीबीडी ऑयल का नाम भी खूब चर्चा में रहा है. NDPS की ड्रग्स कैटेगरी में शामिल सीबीडी ऑयल का नाता पहाड़ों और हसीं वादियों से घिरे छोटे से राज्य हिमाचल से भी है.
जिला कुल्लू की मनोरम घाटियां जहां देश-विदेश में पर्यटन के लिए मशहूर हैं. तो वहीं, नशे की और आकर्षित होकर भी हर साल सैलानी घाटी का रुख करते है. हालांकि कुल्लू पुलिस की कार्रवाई भी नशा कारोबारियों पर लगातार हो रही है. लेकिन उसके बावजूद भी आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
भांग के पौधे का अर्क है सीबीडी ऑयल
विशेषज्ञों के अनुसार सीबीडी ऑयल भांग के पौधे का अर्क है. जो नशे के लिए भी प्रयोग किया जाता है. हालांकि इसके कई गुण औषधीय उपयोग में भी लाए जाते हैं लेकिन भारत मे इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि कुछ बेवसाइट पर यह ऑनलाइन भी मिल रहा है. लेकिन भारत में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है.
चिकित्सीय इस्तेमाल की मंजूरी नहीं
कुल्लू अस्पताल में डी एडिकशन सेंटर के प्रभारी डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य बताते हैं कि कुछ रिसर्च में यह दावा किया गया है कुछ गंभीर बीमारियों में इसके इस्तेमाल से राहत मिलती है. मांसपेशियों के दर्द और घबराहट से लेकर जोड़ों के दर्द, मिरगी और तनाव से पैदा होने वाली बीमारियों में इनका इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इसके चिकित्सीय इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है.
खतरनाक हैं सीबीडी ऑयल के साइड इफेक्ट
स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का मानना है कि सीबीडी ऑयल पर अभी कोई रिसर्च नही हुई है और इसके कई साइड इफेक्ट भी शामिल हैं. कई बार इसके इस्तेमाल से व्यक्ति के शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है और दिमाग की नसों पर भी इसका बुरा असर होता है. इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल करना शरीर के लिए घातक है.