कुल्लू: पार्वती घाटी की पहाड़ियों का रोमांच जहां देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करता है. वहीं, रोमांच के चक्कर मे कई बार सैलानियों की जान पर भी बन आती है. मंगलवार को खीर गंगा ट्रैक पर फंसे पश्चिमी बंगाल के पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालाया गया.
पश्चिम बंगाल का यह पर्यटक रास्ते से गिर गया था. दिन का समय होने के कारण उसे बचा लिया गया. शाम या अंधेरा होने पर उसकी जान भी जा सकती थी. पर्यटक को रेस्कयू करने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया गया है.
पर्यटक के खीरगंगा ट्रेक पर फंसे होने की सूचना मिलते ही नेगीज हिमालयन सर्च रेस्क्यू एंड इन्वेस्टीगेशन की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटक को रेस्क्यू किया. अब पर्यटक की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का निलंजन चक्रवर्ती (21) निवासी देशबंधु नगर, पश्चिम बंगाल अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को खीरगंगा ट्रैक पर जा रहा था. नकथान गांव और रूद्रनाग के बीच पहुंचने पर निलंजन आराम करने के लिए रुका, लेकिन इस बीच उसका बैग नीचे गिर गया.