कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में पश्चिम बंगाल के चार लापता ट्रैकरों की तलाश में 15 सदस्यों की टीम लगातार जुटी हुई है. शनिवार दोपहर तक (West Bengal Four Trekkers Missing) लापता ट्रैकरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को भी उनकी तलाश में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मलाणा की टिब्बा पहाड़ी पहुंचने के लिए ही रेस्क्यू टीम को 2 दिन का समय लग गया.
लापता हुए पर्वतारोही की पहचान 43 वर्षीय अभिजीत बानिक निवासी 57/ एक गर्पर रोड, डाकघर परशि बागान कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 43 वर्षीय चिन्मय मोंडल निवासी हृदयपुर शांति नगर उद्यान पारा, डाकघर हैदयपुर, कोलकता (पश्चिम बंगाल), 37 वर्षीय दिवेश दास 2/105 श्री कालोनी, डाकघर रीजेंट एस्टेट जादवपुर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 31 वर्षीय बिनोय दास निवासी इनायतपुर, कोलकता (पश्चिम बंगाल)के रूप में हुई है.
पांचवां ट्रैकर मनोज नाथ निवासी कुंडी रामनगर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है. बेस कैंप को लौटे मनोज ने प्रशासन को साथियों के लापता होने की सूचना दी. मनोज ने बताया (Four Trekkers Missing In Malana) कि 18 अगस्त को पांचों ट्रैकर्स कोलकाता से चले थे और 21 अगस्त को मनाली पहुंचे. इन्होंने मणिकर्ण के निकट जरी से 22 अगस्त को माउंट अली रत्नी टिब्बा का रुख किया. सभी ने 15 सितंबर को वापस हावड़ा पहुंचना था. इस बीच रास्ता भटकने से चार लापता हो गए.